शाजापुर। जमीन विवाद को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति निर्मित हो गई जो प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद शांत हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बादशाही पुल क्षेत्र में मुस्लिम समाज का कब्रिस्तान और हिंदू समाज का समाधी स्थल समीप ही है। दोनों समाज ने एक दूसरे पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया था। घटना की जानकारी लगने पर सोमवार शाम एसडीएम अजीत श्रीवास्तव, एसडीओपी दीपा डोडवे, तहसीलदार राजाराम करजरे मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को आपसी सहमति से मामले को सुलझाने के लिए समझाईश दी।
