शाजापुर। जिला अस्पताल की स्टॉफ नर्स के पति ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करली। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी निवासी भूपेंद्र कटारे पिता पुनाराम कटारे वर्तमान में शाजापुर के शरदनगर में निवासरत थे, जिनकी पत्नी सोनम शाजापुर जिला अस्पताल में पदस्थ है। भूपेंद्र ने बुधवार को अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली। मृतक भूपेंद्र और सोनम की 3 वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी और उनकी एक बेटी भी है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
