शाजापुर, 8 मार्च. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को बस स्टैंड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर यूथ कांग्रेस द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विश्वजीत सिंह चौहान उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयंत रामवीर सिंह सिकरवार ने की. कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को स्मृति चिह्न, श्रीफल भेंट करते हुए पुष्पहार से उनका स्वागत किया गया. कार्यक्रम के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष श्री चौहान ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर मार्गदर्शन प्रदान किया. इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इरशाद खान, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, चेतन ठाकुर, इरशाद नागौरी, प्रदीप रघुवंशी, योगेंद्र वर्मा, बब्लू मालवीय, आशु तोमर, गोलू शर्मा, शब्बीर अंसारी, इरशाद पिपलिया, प्रबल आर्य, दिलीप परमार, अंसार अहमद अंसारी, संतोष, बंटी परिहार, नावेद खान सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता एवं महिलाएं उपस्थित थी.
