शाजापुर। पिछले कुछ महीनों से हर वार्ड में सीवरेज लाईन की ख्ुदाई की जा रही है जिसके बाद ठेकेदार द्वारा सड़क की लेबलिंग बराबर नहीं की जा रही है। इसी समस्या से वार्ड 6 निवासी बोहरा समाज के लोग परेशान है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।समाज के लोगों का कहना है कि वार्ड के बोहरा जमातखाने से हजरत पुरा के आधे हिस्से तक खुदाई कर काम पूरा होने को लगभग 25 दिन बीतने के बाद भी जिम्मेदारों द्वारा सड़क् लेबलिंग नहीं की जा रही है। वार्ड में आने के तीन रास्ते हैं और तीनों ही खुदाई के बाद से ऐसे ही पड़े हैं। सड़क की लेबलिंग नहीं होने के कारण रहवासियों में खासकर बुजुर्ग जो व्हीलचेयर का उपयोग करते हैं उनको भी बिना व्हीलचेयर के उठाकर ले जाना पड़ रहा है।
मुख्यमंत्री हेल्पलाईन् भी बनी मजाक-
सी.एम. हेल्पलाईन पर वार्ड वासियों द्वारा फोन लगाने पर जैसे ही शाजापुर का नाम बताया जाता है वैसे ही लाईन कट कर दी जाती है यह कहना है वार्ड वासियों का। वहीं पार्षद अब्दुल समद द्वारा भी समाजजनों के फोन तक उठाना उचित नहीं समझा जाता। ऐसे में समाज के लोगों का कहना है कि यदि समस्या का निराकरण नहीं होता है तो कलेक्टर महोदय को ही आवदेन देकर व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग की जाएगी।