शाजापुर। परिवहन विभाग द्वारा स्थानीय बस स्टैंड पर कोविड 19 से सुरक्षा के लिए मास्क वितरित किए गए और क्षमता से अधिक यात्री नही बैठाने हेतु सभी वाहन चालकों एवं परिचालकों को हिदायत दी गई। साथ ही यात्रियों से अपील की गई कि खडे होकर बसों में यात्रा न करें। इस दौरान दौरान 15 वाहनों को चैक किया गया एवं वाहन क्रमांक एमएच 09 बीसी 9034 को सवारी पात्रता से अधिक पाए जाने पर थाना लालघाटी शाजापुर की अभिरक्षा में जब्त कर रखा। साथ ही एक अन्य वाहन से मोटरयान कर 175232 रुपए और दूसरे वाहन से 1000 रुपए का शमन शुल्क वसूल किया गया। जिला परिवहन अधिकारी श्रीवास्तव ने बताया कि सरल समाधान योजना के तहत अभी तक कुल 20 वाहनों को लाभ दिया गया है, जिसमें से 3 वाहनों का पंजीयन निरस्त किया गया, जिससे 1376476 रुपए राजस्व वसूल हुआ।
