शाजापुर, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में चल रहे 15 से 17 वर्ष तक के बच्चों के चल रहे वैक्सीनेशन कार्य की कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज समीक्षा की। कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिये कि जो बच्चें विद्यालय नहीं आ रहे हैं, उनके संस्था प्रमुख बच्चों को विद्यालय बुलाकर वैक्सीन लगवाएं। खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने क्षेत्र के विद्यालयों के वैक्सीनेशन के लिए उत्तरदायी रहेंगे। लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण नहीं होने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही होगी। कलेक्टर ने दूरभाष पर अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्री सत्येन्द्र सिंह को निर्देश दिये कि शुजालपुर क्षेत्र के निजी विद्यालयों में वैक्सीनेशन की दर अत्यंत कम है। अत: ऐसे विद्यालय संचालकों को बुलाकर वैक्सीनेशन के लिए निर्देशित करें।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, डीपीसी श्री राजेन्द्र शिप्रे भी मौजूद थे।