शाजापुर। कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर अव्यवस्था को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा कर दिया। शनिवार को शहर के उत्कृष्ट विद्यालय टीका केंद्र पर कोवि शील्ड स्लॉट बुक करने वाले लोगों को सेंटर से यह कहकर वापस किया जाने लगा कि आज कोवैक्सीन उपलब्ध है और जिन्होने आज सुबह स्लाट बुक किया है उन्ही को टीका लगाया जा रहा है। ऐसे में सेंटर पर लोगों की भीड़ बढ़ती गई और हंगामा हो गया। हंगामे की जानकारी मिलते ही तहसीलदार राजाराम करजरे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और व्यवस्था जुटाकर सभी लोगों को टीके लगाने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। गौरतलब है कि प्रशासन द्वारा वैक्सीनेशन लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है, लेकिन टीका करण केंद्र पर असुविधा होने की वजह से लोगों को टीका लगवाने के लिए भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कभी स्लाट बुक नही होने से लोग परेशान हो रहे हैं तो कभी केंद्र पर फैली अव्यवस्था के कारण समय पर टीका नही लग पा रहा है। लोगों की मांग है कि प्रशासन वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के साथ ही केंद्र पर टीक करण की व्यवस्था में सुधार करे, ताकि केंद्र पर पहुंचने वाले लोगों को परेशानी का सामना नही करना पड़े।
