शाजापुर। नेशनल हाइवे नंबर 3 पर ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात एबी रोड पर श्मशान के समीप आक्या चौहानी निवासी बाइक सवारों को ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी। इस घटना में नटवरलाल पिता रमेशचंद्र 29 वर्ष निवासी आक्या चौहानी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भारत पिता शिवनारायण आक्या चौहानी घायल हो गया। सूचना मिलने पर एम्बुलेंस 108 ईएमटी संदीप चौधरी और पायलेट राकेश मालवीय मौके पर पहुंचे और घायल को प्राथमिक उपचार देकर शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक नटवरलाल का मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपूर्द किया गया। उल्लेखनीय है कि शहरी क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्राली हर दिन अंधगति से दौड़ते नजर आते हैं, जिसके कारण सदैव ही दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। ऐसे में ट्रैक्टर-ट्रालियों की रफ्तार पर नकेल कसी जाना बेहद जरूरी है।
