शाजापुर रोजवास टोल प्लाजा पर कार में सवार 4 लोगों ने टोल नही देने की बात पर टोलकर्मी के साथ विवाद किया और केबिन में बैठे टोलकर्मी के साथ मारपीट करने की कोशिश की। खिडक़ी में से अंदर हाथ डालकर टोलकर्मी को खिंचने का प्रयास किया। मामले में मक्सी पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। मक्सी थाना प्रभारी गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि फरियादी राजेंद्र भिलाला टोलकर्मी ने अपने साथियों के साथ मक्सी थाने पर आकर बताया कि उसकी ड्यूटी गेट क्रमांक 3 पर शुल्क वसूली हेतु लगी थी। तभी शाजापुर की तरफ से गुरुवार रात अल्टो कार से एक चालक अपने तीन साथियों के साथ आया और बगैर टोल चुकाए जाने का प्रयास करने लगा। जब गेट नहीं खोला तो गालियां देते हुए अपने साथियों के साथ गाड़ी से उतर कर मारपीट की। चारों अक्सर बगैर शुल्क चुकाए टोल से विवाद करते हुए निकलते हैं। टीआई ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर आरोपी पर मामला दर्ज किया है।
