शाजापुर। टीबी के मरीजों की जांच और सर्वे के लिए दल जिला क्षय केंद्र से रवाना हुआ। जिला क्षय केन्द्र से सीएमएचओ डॉ राजू निदारिया, जिला क्षय अधिकारी डॉ केपीसिंह, डब्ल्यूएचओ सलाहकार डॉ मनीष मसीह, डॉ गजेन्द्र जाटव द्वारा सब नेशलन सर्वे दल को शुक्रवार सुबह हरी झंडी दिखाकर सर्वे के लिए रवाना किया। जिला क्षय अधिकारी डॉ केपीसिंह ने बताया कि वर्ष 2015 से 2021 तक टीबी के आकड़ों के आधार पर जिले का चयन सब नेशलन सर्टिफिकेट में सिल्वर मेडल हेतु नामांकित किया गया है। जिले में 18 फरवरी से सर्वे का कार्य प्रारंभ हुआ है। सर्वे टीम राज्य स्तर से प्राप्त गांवों में जाकर टीवी के लक्षण से ग्रसित व्यक्तियों के खखार के नमूने एकत्रित करेगी जिनकी जांच शाजापुर एवं शुजालपुर के शासकीय अस्पताल में सीबीनाट/टूनॉट मशीन द्वारा की जाएगी। सर्वे हेतु कुल 15 दलों का गठन किया गया है। दल को पूर्व में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। भारत शासन के द्वारा निर्धारित दल द्वारा भी जिले का सर्वे के दौरान भ्रमण किया जाएगा जिसमें समस्त रिकार्ड रिपोर्ट एवं घरों का निरीक्षण दल द्वारा किया जाएगा।
