शाजापुर। एसएससीआई नीमच द्वारा शाजापुर की जनपद पंचायतों में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक सुरक्षा गार्ड पंजीयन भर्ती के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसके अनुसार 17 फरवरी 2021 को जनपद पंचायत कालापीपल, 18 फरवरी को शुजालपुर, 19 फरवरी को मोमन बड़ोदिया एवं 20 फरवरी को शाजापुर जनपद पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। ऐसे युवक जिनकी उम्र 21 से 37 वर्ष के मध्य हो, जो कक्षा 10वी उत्र्तीण एवं वजन 56 किलो से उपर तथा उंचाई 168 सेमी है वे निर्धारित तिथि में शिविर में सम्मिलित हो सकते हैं।
