शाजापुर। नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के प्रारूप प्रकाशन के संबंध में सोमवार को स्टेंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में राजनीतिक दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से प्रदीप पाठक, भारतीय जनता पार्टी से सीपी चावड़ा एवं मनोहर विश्वकर्मा और इलेक्शन सुपरवाईजर दिनेश शर्मा मौजूद थे। बैठक में जिला उपनिर्वाचन अधिकारी शैली कनाश ने नामावली के प्रकाशन कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और निर्वाचक नामावली के शुद्ध रूप से तैयार करने में सहयोग करने की अपील की। बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को निर्वाचक नामावली की प्रारूप प्रति उपलब्ध कराई गई। साथ ही आगामी निर्वाचन में ऑनलाइन नाम निर्देशन पत्र की प्रक्रिया के संबंध में सदस्यों को अवगत कराया गया।
