शाजापुर, 20 सितम्बर 2021/ स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती मिशा सिंह के मार्गदर्शन में म०प्र० डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला शाजापुर द्वारा गठित ग्रामीण समूहों की महिलाओं को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करना एवं हाथ से सिले हुए कपडे़ के बैग का उपयोग शुरू करने के लिए शपथ दिलाकर मुहिम शुरू करवाई गई।
इसकी शुरूआत झोंकर, सजोद, देवलाबिहार, चकजियाजिपुर, पिपलिया इंदौर एवं टिमायची ग्रामों में गत दिवस दिलाई गई। इस मुहिम में 6 ग्रामों के 80 स्व-सहायता समूहों से जुड़ी 852 महिलाओं द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करना एवं हाथ से सिले हुए कपडे़ के बैग का उपयोग शुरू करने के साथ-साथ गीले कचरे एवं सूखे कचरे को अलग रखने के लिए ग्रामीणों को भी जानकारी देकर इस कार्य को करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही स्व- सहायता समूह की महिलाओं द्वारा भी इस कार्य को करने हेतु संकल्प लिया गया।