शाजापुर। कोरोना काल में लोगों की निःस्वार्थ सेवा करने वाले औषधि विक्रेता संघ के चुनाव शुक्रवार को गिरवर रोड स्थित क्रिस्टल फन में आयोजित हुए। जिसमें एक बार फिर अध्यक्ष पद पर विकास सिंदल ने कब्जा जमाया। इसके अलावा सचिव पद पर अश्विन चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश पवार, कोषाध्यक्ष राजेश शिवहरे, संगठन मंत्री बालकृष्ण पाटीदार, सह सचिव जितेंद्र वर्मा एवं अशोक कुमार राठी, मीडिया प्रभारी शशांक जैन सभी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। चुनाव में मप्र केमिस्ट एवं ड्रगीस्ट एसोसिएशन की ओर से पर्यवेक्षक के रुप में राजगढ़ जिला औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष दीपक गुप्ता एवं सचिव गिरिराज गुप्ता उपस्थित थे। जबकि चुनाव अधिकारी के रूप में दिलीप जैन, राम बढ़िया व अनूप चौधरी मौजूद थे। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को सभी दवाई विक्रेताओ ने शुभकामनाएं देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
