शाजापुर। जिले के शैक्षिक नवाचार ग्रुप ई गौरैया टीम के मार्गदर्शन में समर्पण अभियान के तहत जन शिक्षा केंद्र उमावि अकोदिया के शिक्षक सुशीलकुमार गेहलोत के द्वारा बुधवार को शाप्रावि अकोदिया गांव के विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री एवं मास्क वितरित कर होली मनाई गई। जन शिक्षक लोकेश राठौर ने बताया कि पांच दिवसीय होली पर्व को ई गौरैया टीम समर्पण उत्सव के रूप में मना रही है, जिसके अंतर्गत टीम के सदस्य जरूरतमंद व्यक्तियों को नए पुराने वस्त्र, आवश्यकता की वस्तुएं, कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत आमजन एवं विद्यार्थियों को मास्क तथा सैनिटाइजर का वितरण कर रही है। इसीके तहत अकोदिया में बच्चों को शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर जन शिक्षक बीएल मालवीय सहित विद्यार्थी मौजूद थे।
