शाजापुर। जिले में विगत तीन दिवस में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय, परिवहन, संग्रहण की रोकथाम हेतु चलाए गए विशेष अभियान में आबकारी विभाग की टीम ने 2500 लीटर गुड़ लाहान जब्त कर नष्ट किया। वहीं 32 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई। तीन दिवस की कार्रवाई में कुल 16 प्रकरण भी बनाए गए। जिला आबकारी अधिकारी मंदाकनी दीक्षित ने बताया कि आबकारी विभाग के दल द्वारा विगत 16, 17 एवं 18 जनवरी को जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय, परिवहन एवं संग्रहण की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया गया। 16 जनवरी को शुजालपुर क्षेत्र में गश्त एवं दबिश के दौरान दो न्यायालयीन प्रकरण बनाए गए। वहीं 17 जनवरी को सुंदरसी थाना के पुलिस बल एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा माधवपुरदेवड़ा कंजर डेरे पर दबिश दी गई। इस दौरान 1000 किलोग्राम गुड़ लाहान जप्त कर मौके पर नष्ट किया गया और 12 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। दल ने 6 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किए। इसी तरह 18 जनवरी को बेरछा थाना पुलिस बल एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बंगाली कंजर डेरे पर दबिश दी, जिसमें 1500 किलोग्राम गुड़ लाहान एवं 20 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। जप्त किया गया गुड़ लाहान मौके पर ही नष्ट किया गया। बंगाली कंजर डेरे में कार्रवाई के दौरान 8 न्यायालयीन प्रकरण भी बनाए गए।
