शाजापुर। सीवरेज लाइन की खुदाई के बाद समीप में संकेतक नही लगाने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा और एक कार भी फंस गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम गायत्री नगर के बाहर सीवरेज लाइन की खुदाई की गई जिसके पास संकेतक नही लगाया गया जिसकी वजह से अंधेरे के कारण एक कार खोदी गई खंती में जा फंसी। उक्त कार को बड़ी मशक्कत के बाद खंती से बाहर निकाला जा सका।
