शाजापुर। कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष घर पर ही सेन महाराज की जयंती मनाई जाएगी। समाज के जिलाध्यक्ष कैलाश सेन ने बताया कि तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 8 अप्रैल शनिवार को घर पर ही सेन महाराज की जयंती मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही समाज के लोगों से अपील की गई है कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए अपने-अपने घरों पर ही आराध्य देव सेनजी महाराज की पूजा-अर्चना करें और देश में फैल रही महामारी को रोकने के लिए प्रार्थना करें।
