शाजापुर। गांव में जनहितैषी कार्य नही होने और ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव द्वारा मनमानी करने से नाराज ग्रामीण महिलाएं शिकायत करने कलेक्टर कार्यालय जा पहुंचीं। मंगलवार को ग्राम कुकड़ी कुकड़ेश्वर और पोंचानेर की दर्जनों महिलाएं कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं और ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में महिलाओं ने कुकड़ी कुकड़ेश्वर की महिलाओं ने बताया कि गांव के सरपंच और सचिव मनमानी करते हैं जिसकी वजह से गांव के लोगों को किसी भी सरकारी योजना का लाभ नही मिल पा रहा है। सरपंच-सचिव की मनमानी के कारण ही गांव के वृद्ध और विधवाओं को न तो पेंशन मिल पा रही है और न ही गरीब परिवार के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सका है। साथ ही ज्ञापन में बताया कि गांव में पेयजल की भी गंभीर समस्या और इस समस्या को हल करने के लिए भी सरपंच-सचिव प्रयास नही करते हैं जिसकी वजह से भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कुकड़ी के साथ पोंचानेर की महिलाओं ने भी ज्ञापन में मांग की कि उन्हे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए।
शिकायत की तो नही मिलेगा योजना का लाभ
कलेक्टर कार्यालय पहुंचे ग्राम कुकड़ी के ग्रामीणों ने प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ नही मिलने पर सरपंच और सचिव की शिकायत की। साथ ही ज्ञापन में बताया कि सरपंच-सचिव का कहना है कि यदि उनकी शिकायत की तो वे किसी भी सरकारी योजना का लाभ नही मिलने देने की धमकी देते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पर्याप्त पेयजल का इंतजाम किया जाए और गरीब परिवारों के पक्के आवास बनाए जाएं।
