Maksi झौंकर । शाजापुर जनपद पंचायत की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत झोंकर मे इस वर्ष कोविड-19 की गाइड लाइन के नियमों का पालन करते हुए ग्राम पंचायत सचिव लाखनसिंह चौहान व पटवारी मुकेश कुमार खरोलिया द्वारा सन्त शिरोमणी रविदास महाराज की 645वीं जयंती गुरु जी की तस्वीर पर पुष्प माला चढ़ाकर कर जयंती मनाई ।
