शाजापुर। सनावद में आयोजित रक्तदान शिविर में शाजापुर के युवाओं ने पहुंचकर रक्तदान किया। गुरुवार को बिंग गुड समूह द्वारा सनावद के कन्याशाला छात्रावास में आयोजित रक्तदान शिविर में अंकित माहेश्वरी, आयुषी राठी, अदिती राठी, देवास के विपिन सोमानी और जिला शाजापुर के केशव रायकवार, भूपेंद्र भलावी, समीक्षा जैन के प्रयासों से करीब 40 लोगों ने रक्तदान किया। अंकित माहेश्वरी, आयुषी राठौर ने बताया कि शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य कोविड 19 की महामारी के चलते पीडि़त रोगियों को समय पर रक्त की उपलब्धता करना रहा। रक्तदान करने वालों को तुलसी के पौधे भेंट किए गए।
