शाजापुर। संविधान दिवस पर गुरुवार को जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेन्द्रप्रसाद शर्मा के मार्गदर्शन एवं सचिव, उच्च न्यायिक सेवा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुरेन्द्रसिंह गुर्जर के निर्देशन में गूगल मीट के माध्यम से पैनल अधिवक्ता एवं पैरालीगल वॉलेंटियर्स की ऑनलाईन वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पैनल अधिवक्ता इंदरसिंह गामी द्वारा संविधान की स्थापना से लेकर विधि के विभिन्न अनुच्छेदों के बारे में विस्तार से समझाया गया। वहीं प्रशिक्षु न्यायाधीश विष्णु दुबे ने भारतीय संविधान में उल्लेखित भारत के नागरिकों के अधिकारों एवं कर्तव्यों पर प्रकाश डाला। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री गुर्जर ने संविधान में निहित मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अधिकारों के साथ-साथ हमें कर्तव्यों को प्राथमिकता देना चाहिए। इसके साथ ही लोगों के अधिकार, संस्कृति एवं वैज्ञानिक सोच तथा शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से बताया। शिविर में पैनल अधिवक्ता, पैरालीगल वॉलेंटियर्स ऑनलाईन उपस्थित रहे।
