शाजापुर। राज्य शासन के निर्देशानुसार माह के प्रथम दिवस 01 अप्रैल को शाजापुर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में शासकीय कार्य प्रारंभ करने के पूर्व सुबह 10.30 बजे सभी शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रगीत वन्देमातरम् तथा राष्ट्रगान जन, गण, मन गाया। इसके पूर्व अपर कलेक्टर मंजूषा राय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा सहित शासकीय कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
अधिकारी एवं कर्मचारी पुरस्कृत
गौरतलब है कि जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रतिमाह पुरस्कृत किया जाता है। माह मार्च के कार्यों के आधार पर जिला कोषालय अधिकारी जीएल गुवाटिया, सहायक वर्ग तीन दिलीप सौराष्ट्रीय और सफाईकर्मी राहुल पारछे को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
