शाजापुर। रमज़ान के आखरी रोज़े पर शाजापुर दाउदी बोहरा समाज द्वारा कोविड महामारी में जनसेवा के लिए सैयदना साहब की ओर से चैक कलेक्टर महोदय श्री जैन को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर समाज के सेकेट्र श्री मुस्तफा अली नमक वाला, ज्वाईन सेकेट्री श्री बुरहानुद्दीन तखतवाला, खजांची श्री हातिम अली, पी.आर.ओ. श्री सैफुद्दीन लाजवाला उपस्थित थे।
