शाजापुर। केंद्रीय विद्यालय की छात्रा का भोपाल में नकद पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मान किया गया। सोमवार को होमगाड्र्स के स्थापना दिवस पर होमगाड्र्स लाइन भोपाल में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शाजापुर केंद्रीय विद्यालय की छात्रा ऋषिका मेहता का कक्षा बारहवीं के अंतिम परीक्षा में 90 प्रतिशत उच्च अंक प्राप्त करने पर मध्यप्रदेश शासन के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के द्वारा दस हजार रुपए की राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। ऋषिका की इस उपलब्धि पर पंडित लालशंकर मेहता सहित समाजजनों ने हर्ष व्यक्त किया है।
