शाजापुर। ग्रामीण अंचलों में इन दिनों बंदरों का आतंक बढ़ रहा है और वे फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही अब लोगों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। बीते एक पखवाड़े से भी अधिक समय से जिले के ग्राम रसलपुर में उत्पात मचा रहे बंदरों ने कई लोगों को घायल कर दिया है, लेकिन शिकायत के बाद भी जिम्मेदार ग्रामीणों की परेशानी को हल करने हेतु गंभीरता नही दिखा रहे हैं नतीजतन बंदर दिनों दिन हिंसक होते जा रहे हैं। शाजापुर के जिले के ग्राम रसलपुर में इन दिनों बंदरों ने आतंक मचा रखा है। बंदरों के झूंड ने खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही लोगों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है यही कारण रहा कि गुरुवार को निर्मल पिता देवकरण 18 वर्ष को बंदर ने हमला कर घायल कर दिया। सूचना मिलने पर एंबुलेंस 108 के ईएमटी रामसिंह मेवाड़ा और पायलेट राजेश वर्मा मौके पर पहुंचे और प्राथमिक उपचार के बाद घायल को शुजालपुर सिटी अस्पताल में भर्ती कराया। ग्रामीणों ने बताया कि बीते 20 से 25 दिनों से गांव में बंदरों ने आतंक मचा रखा है। मामले में जिम्मेदारों को भी अवगत कराया गया है परंतु वे इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
दो घंटे में दो लोगों को किया घायल
उल्लेखनीय है कि ग्राम रसलपुर में बंदरों के झूंड ने करीब 25 दिनों से गांव के लोगों को परेशान किया हुआ है। बंदरों का झूंड फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही ग्रामीणों को भी हमला कर घायल कर रहा है। गुरुवार को पहले गांव के निर्मल को बंदरों ने अपना निशाना बनाते हुए घायल किया और इसके लगभग दो घंटे बाद केदारसिंह पिता शिवनारायण 40 वर्ष को बंदरों ने हमला कर घायल कर दिया। घायलों को फिलहाल एम्बुलेंस 108 के स्टॉफ ने प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती करा दिया है। गांव के लोगों का कहना है कि उन्होने जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों को इसकी शिकायत की है, लेकिन अधिकारी सुनवाई नही कर रहे हैं जिससे गांव के लोग मुसीबत में हैं।
