शाजापुर। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अभियान के निमित्त विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं हिंदू जागरण मंच के तत्वाधान में शनिवार को शहर में युवा जागृति वाहन रैली निकाली गई। रैली में अतिथि के रूप में एवरेस्ट की चोंटी पर भगवा फहराने वाले पर्वतारोही रत्नेश पांडे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। रैली दोपहर करीब 2 बजे राजराजेश्वरी माता मंदिर से शुरू हुई जो टंकी चौराहा, धोबी चौराहा, महूपुरा चौराहा, कुम्हारवाड़ा घाटी, लालपुरा, मगरिया चौराहा, सोमवारिया बाजार, छोटा चौक, बड़ा चौक, नई सडक़, एबी रोड होते हुए पुन: मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। समापन पर अतिथियों ने श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख शिवाजी सोनी, विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री ओम उमठ, हिंदू जागरण मंच के विभाग संयोजक दिलीप भंवर, बजरंग दल अखाड़ा प्रमुख संतोष मेवाड़ा, विहिप जिला उपाध्यक्ष कैलाश सेन, जिला मंत्री महेश प्रजापति, जिला संयोजक राजेश जादम, धर्म जागरण मंच जिलाध्यक्ष अनूप किरकिरे, प्रखंड संयोजक सोमेश कुंभकार, उपाध्यक्ष जयसिंह बसा, प्रखंड अध्यक्ष मुकेश जाटव, कमल जाटव, दुर्गेश कोटवानी, राहुल केवट, महेंद्र बंजारा, सुमीत केम, जसवंत परमार, कुबेरपुरी गोस्वामी, श्याम पाटीदार, राजेश पाटीदार, विजय कलमोदिया, सजन, विजय गोस्वामी, सोमेश कुंभकार आदि मौजूद थे।
