शाजापुर। जिला प्रशासन द्वारा 23 मार्च शहीद दिवस पर जिलेभर में 20 स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसके माध्यम से प्राप्त रक्त को जरूरतमंद लोगों के जीवन बचाने हेतु विभिन्न ब्लड बैंकों को भेजा जाएगा। इसी श्रृंखला में गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वयंसेवी संस्था अंकुर प्रगतिशील महिला केन्द्र द्वारा जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित केन्द्र अंबेडकर भवन महूपुरा पर अधिक से अधिक स्वस्थ लोगों को रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। शुक्रवार को संस्था अध्यक्ष गायत्री विजयवर्गीय, सीमा शर्मा और उनकी टीम द्वारा जिला मुख्यालय स्थित पेट्रोल पंप, बैंकों एवं स्वयंसेवी लोगों से संपर्क कर उन्हे रक्तदान हेतु प्रेरित किया। लोगों ने रक्तदान के लिए सहमति भी दी।
