शाजापुर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सहमति, समस्त मोर्चा प्रकोष्ठों के प्रभारी जेपी धनोपिया, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य नरेश कप्तान की सहमति से शाजापुर के पत्रकार राजेंद्र राठौर राजा को प्रदेश कांग्रेस में महामंत्री सूचना प्रकोष्ठ नियुक्त किया गया है। राठौर के मनोनयन पर ईष्ट मित्रों सहित पार्टी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है। विदित रहे कि राठौर पूर्व में जिला युवक कांग्रेस के प्रवक्ता, शहर कांग्रेस में महामंत्री रह चुके हैं।
