जैन सोशल ग्रुप यूनिक ने किया 2 हजार मास्क का वितरण
शाजापुर। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु अब सामाजिक संगठन भी मैदान में उतर आए हैं और यही कारण रहा कि शहर में बिना मास्क के घूम रहे लोगों को पहले रोका, फिर उन्हे मास्क बांटे और कोरोना संक्रमण के खतरे से बचने के लिए सतर्कता और सावधानी बरतने के लिए प्रेरित किया। ये जनजागरूकता की पहल नगर के जैन सोशल ग्रुप के सदस्यों ने की। ग्रुपप के मीडिया प्रभारी मंगल नाहर ने बताया कि एक बार फिर कोरोना की तीसरी लहर का बढ़ता असर इंसानी जिंदगी के लिए चुनौती बनने लगा है। ऐसे में संक्रमण से बचने के लिए उपाय और सतर्कता बरतने की तैयारी भी शुरू हो गई है। इसीके चलते जैन सोशल गु्रप शाजापुर के सदस्यों ने शहर के नई सडक़ क्षेत्र में राहगीरों को मास्क वितरित कर जागरूक करने का काम किया। सोमवार शाम 4.30 बजे शुरू हुई सोशल ग्रुप की इस पहल को आमजनता का भी भरपूर समर्थन मिला और लोगों ने मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के साथ कोरोना गाइडलाइन के पालन के प्रति गंभीरता बरतने की बात कही। इस दौरान करीब 2 हजार मास्क का वितरण किया गया।
जिले में हो चुकी है संक्रमण की दस्तक
गौरतलब है कि विश्वभर में कोरोना महामारी के नये वेरिएंट ओमिक्रान हाहाकार मचा दिया है। प्रदेश में संक्रमण की रोकथाम को लेकर पाबंदियां लगाई गई हैं। ऐसे में शाजापुर जिले में भी कोरोना संक्रमण की दस्तक हो गई है और नये मरीज सामने आए हैं। संक्रमण लोगों को अपनी चपेट में न ले और जिलेवासी सुरक्षित रहें, इसको लेकर रोको टोको अभियान प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा है। इसीके साथ सामाजिक संगठन जैन सोशल यूनिक ग्रुप के सदस्यों ने लोगों को रोक कर उन्हे मास्क पहनने और कोविड गाइड लाइन का पालन करने हेतु प्रेरित किया। इस मौके पर मुख्य रूप से सोशल ग्रुप अध्यक्ष मनीष जैन, उपाध्यक्ष अक्षय जैन, सुचित जैन, सचिव रोहन जैन, कोषाध्यक्ष कामेश जैन, सहसचिव वर्धमान जैन, प्रतीक जैन, आशुतोष चौपड़ा, अनिकेत जैन, अमित पोरवाल, प्रदीप जैन सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
