शाजापुर। स्थानीय दुपाड़ा रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में 25 से 27 नवम्बर तक आयोजित अटल टिंकरिंग लैब का तीन दिवसीय ऐडवांस रोबोटिक प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ। इस मौके पर कक्षा 9 से 12वीं तक 30 विद्यार्थियों ने कोडिंग भाषा का उपयोग करते हुए विभिन्न सेंसर के माध्यम से अलग-अलग प्रकार के रोबोट बनाए। प्रतियोगिता के दौरान टेबल फॉलोवर माधुरी पटेल एवं हर्षिता पटेल, वायरलेस मिलिट्री टैंक युवराजसिंह राजपूत, स्मार्ट लाईन फालोवर तरुण राठौर, मोहित गुर्जर, ग्रिपर सौसर गणेश सतविन्जा, मोहित पाटीदार, क्रेन पप्पू हर्षित, अमन, ट्राईसाईकिल श्रेयांश एवं सुजल पाटीदार, फोल्डेबल लेडर तुषार, अंकित, ऑब्जेक्ट रीडर राजपाल एवं प्रदीप द्वारा बनाए गए। एवीएम इन्फोटेक इंदौर शुभांशुसिंह सिसोदिया द्वारा छत्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया था। समापन पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विजय जोशी, संचालन समिति के सचिव ज्योतिप्रकाश माथुर, विद्यालय प्राचार्य सुरेंद्र जोशी, घनश्याम पाटीदार, अटल टिंकरिंग लेब प्रभारी प्रकाश वैद्य, अशोक प्रजापति ने विभिन्न रोबोट्स का अवलोकन कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।