शाजापुर। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पतौली स्थित कबीर आश्रम पर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिन छात्रों को 10वीं व 12वीं में 75% से ऊपर अंक प्राप्त किए थे उनका सम्मान समारोह रखा गया था। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की फोटो पर व संत शिरोमणी कबीर साहब की मूर्ति
पर माल्यार्पण करते हुए किया गया। तत्पश्चात सभी मंचासीन अतिथियों का सम्मान आयोजक समिति के नागूलाल फुलेरा व नारायण सिंह मालवीय द्वारा किया गया। तत्पश्चात सम्मानीय अतिथियों के द्वारा समाज उत्थान, छात्रों को शिक्षा में अग्रसर बनाने के रास्ते, पढ़ाने तथा उच्च पदों पर पहुंचाने के लिए संघर्ष और सहयोग देने के लिए आह्वान किया गया। समाज विकास के तीन सूत्र बताए गए शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। अतिथि उद्बोधन के पश्चात प्रतिभावान छात्र छात्राओं का फूलों की माला, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की फोटो और संतकबीर कैलेंडर द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम के सूत्रधार नागूलाल फुलेरा, भागीरथ सोलंकी, नारायण सिंह मालवीय आदि के साथ समिति सदस्य रहे।
कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉ प्रेम सूर्यवंशी, डॉ मनोज पंचोली गोवर्धन लाल यादव, राम प्रसाद फुलेरिया, किशनलाल चौहान, गंगाराम चौहान, शिवलाल पितावदिया, महेश निपानिया, डॉ अम्बर सिसनोरीया, कालूराम परमार (संकुल प्रभारी), ओमप्रकाश मालवीय (एसबीआई) ब्रांच मैनेजर, राजेश मगरोलिया, राजाराम रानाडे (तहसीलदार), राजेश सिसनोरिया (पत्रकार), लक्ष्मीचंद सौराष्ट्रीय, कचरूलाल केसरिया, राधेश्याम मालवीय, दिनेश सिंदल, देवीसिंह मेवाडा, रतनलाल मेवाड़ा, समंदर सिंह मकवाना, मदनलाल मेवाड़ा, सीताराम मेवाड़ा, ईश्वर मेवाड़ा, विजय मकवाना, माखन मेवाड़ा, कमलसिंह गहलोत, विजय मेवाड़ा, गोविंद, मनोहर, नंदकिशोर, विकास, शिवनारायण, पवन, नरेंद्र आदि के साथ बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिवनारायण धारिया ने किया और आभार कालूराम परमार ने माना।