शाजापुर। पोस्टमेन ने गर्भवती महिला और उसके परिवार को लाठी से मारपीट कर घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को ग्राम खोरियानायता में पोस्टमेन ईश्वर पिता रामचंद्र की गर्भवती महिला संजूबाई पति अर्जुन से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर संजूबार्ई के भाई रोहित और मां लाडक़ुंवरबाई ने आपत्ति जताई तो पोस्टमेन ने तीनों पर लाठी से हमला कर घायल कर दिया। सूचना मिलने पर एम्बुलेंस 108 के ईएमटी उमेश तंवर और पायलेट राहुल सोलंकी मौके पर पहुंचे और प्राथमिक उपचार देकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
