शाजापुर। प्रधान आरक्षक के सूने मकान पर धावा बोलते हुए बदमाशों ने हजारों रुपए नकदी और सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के बंगले पर पदस्थ प्रधान आरक्षक रघुनंदन शर्मा बीते दो-तीन दिनों से शहर से बाहर गए हुए थे और उनका मल्हार गार्डन दुपाड़ा रोड पर मकान सूना पड़ा हुआ था। इस बात का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने बुधवार रात घर में घुसकर अलमारी रखे दस हजार रुपए नकदी और करीब 30 हजार रुपए कीमत के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। घटना का खुलासा गुरुवार सुबह प्रधान आरक्षक के घर पहुंचने पर हुआ जब उन्होने अलमारी का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा देखा। मामले में लालघाटी पुलिस जांच कर रही है।
