शाजापुर। पत्नी से फोन पर कहासुनी होने पर पति ने जहरीला पदार्थ गटक लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवराज पिता मोहन 25 वर्ष निवासी ढाबलाधीर का अपनी पत्नी से फोन पर गुरुवार सुबह कहासुनी हो गई। इस बात से आहत होकर पति ने जहर खा लिया। सूचना मिलने पर कालापीपल एम्बुलेंस 108 के ईएमटी सचिन सोनी और पायलेट मानसिंह मालवीय ने मौके पर पहुंच कर पति को प्राथमिक उपचार देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालापीपल में भर्ती कराया।
