शाजापुर। शहर के मुस्लिम समाज द्वारा डांसीपुरा स्थित कब्रिस्तान में शनिवार को पर्र्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ पौधा रोपण किया गया। इस दौरान समाज के लोगों ने विभिन्न प्रजाति के करीब 125 पौधों का रोपण कर उसकी पेड़ बनने तक देखभाल करने की शपथ भी ली। इस मौके पर मुस्लिम त्यौहार कमेटी के जिलाध्यक्ष सज्जाद अहमद कुरैशी ने कहा कि जीवन भर मुफ्त में ऑक्सीजन देने वाले पेड़ की हम कद्र नहीं करते हैं और इसीके कारण बारिश के दौरान सूखे की समस्या को झेलना पड़ रहा है। ऐसे में हमें चाहिए कि समस्या के भयावाह होने के पूर्व ही इसके समाधान के लिए पौधा रोपण करें। यदि हर व्यक्ति एक-एक पौधा लगाए तो शहर में चारों ओर हरियाली ही हरियाली दिखाई देगी और हमें सूखे की समस्या का सामना भी नही करना पड़ेगा। कुरैशी ने कहा कि पौधा रोपण करने को हमें अपना लक्ष्य बना लेना चाहिए, यदि ऐसा हो जाए तो हमारा पर्यावरण काफी हद तक साफ-सुथरा हो जाएगा। उन्होने कहा कि जन्मदिन का अवसर हो या फिर शादी सहित अन्य कोई काम, हमें कम से कम पौधा जरूर लगाना चाहिए और पौधे की पेड़ बनने तक देखभाल करना चाहिए। कुरैशी ने कहा कि धरती पर वृक्षों की संख्या कम होने से पर्यावरण निरंतर असंतुलित हो रहा है। इसकी वजह से धरती का तापमान बढ़ रहा है और भू-जल स्तर में कमी आ रही है। नदियों का पानी सूखते जा रहा है। यदि यही स्थिति रही तो हमे भविष्य में जल संकट के दौर से गुजरना पड़ेगा और इस मुसीबत से बचने के लिए एक मात्र उपाय है कि अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं और उनकी सुरक्षा कर उन्हें वृक्ष में तब्दील किया जाए।
ृ125 पौधों का किया रोपण
उल्लेखनीय है कि वर्षा ऋतु के प्रारंभ होते ही पर्यावरण को बचाने के लिए जगह-जगह पौधों का रोपण किया जा रहा है। इसी कड़ी में शाजापुर के सबसे बड़े कब्रिस्तान में मुस्लिम समाज के लोगों ने सदर शेख शमीम की ओर से दिए गए करीब 125 पौधों का रोपण किया। साथ ही पौधों को पेड़ बनाने का संकल्प लिया गया। समाज के सज्जाद कुरैशी ने बताया कि कब्रिस्तान में और भी पौधों का रोपण किया जाना है, जिसके तहत गुलमोहर, आम, नीम, सहित अन्य फलदार और छायादार पौधे रौंपे जाएंगे। पौधा रोपण के दौरान जामा मस्जिद के कारी अब्दुल रशीद, हाफीज इरशाद साहब, मौलाना जावेद, अनवर शेख, साबिर बाबा, मिर्जा आबिद बेग, जहीरउद्दीन कुरैशी, डॉक्टर नौशाद अहमद, अहमद अली, साजिद कुरैशी सहित समाजजन मौजूद थे।
