शाजापुर। पर्यावरण को बचाने के लिए प्रदेशभर में अंकुर कार्यक्रम के तहत पौधा रोपण किया जा रहा है। वहीं सरकार की मंशा पर पानी फैरने के उद्देश्य से हरियाली के दुश्मन कुछ लोग हरेभरे पेड़ों पर जेसीबी चलाने से अब भी बाज नही आ रहे हैं। यही कारण है कि शहर के विघ्नेश्वर नगर कालोनी में शासकीय भूमि पर लगे हरेभरे पेड़ को गुरुवार शाम करीब 5 बजे कालोनाईजर द्वारा जेसीबी की मदद से जमींदोज कर दिया गया। इस बात की जानकारी जब रहवासियों को लगी तो उन्होने कालोनाईजर को जमकर खरी-खौटी भी सुनाई, लेकिन कालोनाईजर अपनी गलती पर शर्मिंदा होने की बजाय रहवासियों पर रौब झाडऩे लगा। रहवासियों का कहना है कि शुक्रवार को वह मामले की कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर शिकायत करेंगे।
