शाजापुर। आंगनवाड़ी केन्द्रों के समुचित संचालन में जन भागीदारी के उद्देश्य से कलेक्टर दिनेश जैन ने शाजापुर परियोजना क्षेत्र की पाण्डुखोरा आंगनवाड़ी को गोद लिया है। इस आंगनवाड़ी केन्द्र का कलेक्टर ने निरीक्षण करते हुए कमियों के बारे में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं पूर्व सरपंच सहित ग्रामीणों से जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्र में सोलर सिस्टम के माध्यम से विद्युत व्यवस्था की जाएगी। केन्द्र परिसर में नलकूप खनन भी करा दिया जाएगा। साथ ही उन्होने कहा कि पहले भवन की मरम्मत कराएंगे फिर आंगनवाड़ी केन्द्र की दीवारों पर बच्चों को आकर्षित करने वाली पेंटिंग बनवाई जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि इस आंगनवाड़ी केन्द्र को आदर्श केन्द्र के रूप में विकसित करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए माह में एक दिन शिशु रोग विशेषज्ञ को भी बुलाया जाएगा। कलेक्टर ने केंद्र के बच्चों के लिए गणवेश, स्वेटर्स आदि का स्टीमेट बनाने के लिए कहा।
बच्चों ने सुनाई कविताएं
आंगनवाड़ी केन्द्र में 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के 18 बच्चे तथा 0 से 03 वर्ष तक के 20 बच्चें पंजीकृत हैं। इन बच्चों को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेखा यादव द्वारा स्कूल पूर्व शिक्षा बेहतर तरीके से दी जा रही है। इसका नमूना बच्चों ने हर प्रश्नों का निर्भिकता के साथ उत्तर देते हुए पेश किया। साथ ही 2 बच्चों ने बिना डरे कविताएं सुनाई। आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्यकर्ता द्वारा पोषण वाटिका भी लगाई गई है, जिसकी सराहना कलेक्टर ने की। इस मौके पर कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केन्द्र के बच्चों के लिए ड्राईंग शीट्स, कलर्स, पेंसिल्सए पेम एवं टिफिन दिए। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी नेहा चौहान, पर्यवेक्षक प्रीति गुप्ता, दीपशिखा निगम, दिनेशसिंह गोहिल, राघवेन्द्र मीना, आंगनवाड़ी सहायिका रजनी गौड़ उपस्थित थी।
