शाजापुर। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण से बचाव के लिए कलेक्टर दिनेश जैन ने जिला चिकित्सालय में हाल ही में लगाए गए 960 एवं 200 एलपीएम के ऑक्सीजन संयंत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान ऑक्सीजन संयंत्रों को चलवाकर ऑक्सीजन के फ्लों को देखा गया। साथ ही संयंत्र के संबंध में जानकारी ली गई। इसके उपरांत कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य उपस्थितजनों ने कोरोना की संभावना को देखते हुए आने वाले मरीजों के उपचार की समुचित व्यवस्था के लिए वार्डों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन को कोरोना की संभावना को देखते हुए पूर्व से तैयारी रखने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, अरूण भीमावद, सीएमएचओ डॉ राजू निदारिया, सिविल सर्जन डॉ बीएस मैना, डॉ आलोक सक्सेना सहित संकट प्रबंधन समूह के सदस्य नवीन राठौर, विजय जोशी मौजूद रहे।
पीआईयू के कार्यों का किया निरीक्षण
कलेक्टर दिनेश जैन ने परियोजना क्रियान्वयन इकाई द्वारा वन स्टॉप सेंटर भवन एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र डीडीआरसी भवन के कराए जा रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होने निर्माण कार्यों की जानकारी परियोजना क्रियान्वयन इकाई कार्यपालन यंत्री कोमल भूतड़ा से ली। शहर के वजीरपुरा मोहल्ले में 48 लाख रुपए लागत से निर्माणाधीन वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने भवन के आसपास साफ-सफाई रखने, नाली ढंकने, रैम्प बनाने के निर्देश दिए। इसी तरह वृद्धाश्रम के समीप निर्मित हो रहे जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र भवन लागत 350 लाख का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
