शाजापुर। बिना किसी नोटिस के निर्माण कार्य तोड़ दिए जाने की ग्रामीण ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है। शनिवार को मोहन बड़ोदिया में रहने वाली कौशल्याबाई अपने पुत्र के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंची और शिकायती आवेदन देकर बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा उसकी पक्की बाउंड्रीवाल, सैप्टिक टैंक आदि निर्माण को भेदभाव पूर्वक जेसीबी की मदद से तोडक़र करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीण ने आवेदन सौंपकर नुकसान की भरपाई किए जाने की मांग की है।
