शाजापुर। शिक्षा विभाग कार्यालय में शालेय नेत्र परीक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिले में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजू निदारिया के मार्गदर्शन में शालेय नेत्र परीक्षण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत बुधवार को शिक्षा विभाग भवन में विज्ञान शिक्षकों एवं काउंसलरों की कार्यशाला जिला अंधत्व निवारण समिति शाजापुर एवं जूनियर रेडक्रास सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी अभिलाषकुमार चर्तुवेदी मौजूद रहे। अभियान के दौरान जिले के समस्त शासकीय विद्यालय कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण कर, दृष्टिदोष वाले विद्यार्थियों को नि:शुल्क चश्में समिति द्वारा प्रदाय किए जाएंगे। कार्यशाला में शामिल शिक्षक और काउंसलरों को जिला चिकित्सालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज पंचोली ने प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर उप जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजेन्द्र सक्सेना एवं नेत्र चिकित्सा सहायक संजय शर्मा द्वारा परीक्षण किट प्रदान कर प्रशिक्षणार्थियों को आवश्यक जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रवीण मण्डलोई, सुरेश मालवीय, कीरतसिंह बुंदेला, बाबूलाल गोयल, गोकुलप्रसाद फुलेरिया, मुकेश सूर्यवंशी, सुरेश पाठक, बालेन्दु श्रीवास्तव मौजूद थे।
