शाजापुर। शहर के विभिन्न वार्डों का कलेक्टर दिनेश जैन ने निरीक्षण करते हुए नगर पालिका सीएमओ को स्वच्छता के कार्यों की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। इस मौके पर तहसीलदार राजाराम करजरे सहित नगर पालिका का अमला मौजूद था। कलेक्टर जैन ने शनिवार के शहर के 3 विभिन्न वार्डों का निरीक्षण करते हुए कहा कि नगरीय निकायों में स्वच्छता सर्वेक्षण होना है। इसके लिए नगरीय निकायों में स्वच्छता के काम की गति बढ़ाए। कलेक्टर ने पुलिया में जाली लगाने के कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए कहा। नगर में सीवरेज लाईन बिछाने के कार्य में हो रही देरी पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ठेकेदार को बुलाकर समक्ष में निर्देश दें कि कार्य समय सीमा में पूर्ण करें तथा खोदी गई सडक़ों की गुणवत्ता के साथ मरम्मत कराए।
