शाजापुर। नियमों को धता बताकर काम करने वाले ग्राम सांपखेड़ा के सरपंच और सचिव का अब नया कारनामा उजागर हुआ है और इस बार सरपंच-सचिव ने तीन वर्ष पूर्व ही नाली निर्माण के नाम पर लाखों रुपए डकार लिए हैं, लेकिन गांव में अब तक नालियों का निर्माण नही किया गया है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत सांपखेड़ा की सरपंच सुगनबाई का पति ईश्वरसिंह गुर्जर और सचिव मनोहर द्वारा ग्राम पंचायत में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। पूर्व में ईश्वरसिंह गुर्जर और मनोहर ने गांव में श्मशान घाट की बाउंड्रीवाल निर्र्माण के नाम पर लाखों रुपए डकारने का प्रयास किया था, जिसका खुलासा होने पर स्वयं को ईमानदार साबित करने के लिए सरपंच-सचिव ने आनन-फानन में बाउंड्रीवाल का निर्माण करा दिया था। वहीं अब सरपंच-सचिव के भ्रष्टाचार का नया मामला सामने आया है जिसमें गांव में पक्की नाली निर्माण के नाम पर लाखों रुपए का सरकार को चूना लगाया गया है, जिससे ग्रामीणों में खासा रोष है।
नाली निर्माण के नाम पर लाखों की हेराफेरी
ग्राम सांपखेड़ा के ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच प्रतिनिधि ईश्वरसिंह गुर्जर ने नाली निर्माण के नाम पर भी लाखों रुपए की हेराफेरी की है। गांव के लोगों ने बताया कि वर्ष 2017 और 2018 में गांव में पक्की नाली का निर्माण किया जाना था, जिसके लिए प्रशासन ने अलग-अलग कर करीब 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की थी, लेकिन सरपंच सुगनबार्ई ईश्वरसिंह गुर्जर ने गांव में नाली निर्माण किए बिना ही राशि निकाल ली और रुपए निकालने के तीन साल बाद भी गांव में नाली का निर्माण नही किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि वे सरपंच के इस भ्रष्टाचार की वरिष्ठ अधिकारियों से लिखित शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग करेंगे।
इनका कहना है
गांव में पक्की नालियों का निर्माण हमने करा दिया था, लेकिन गांव के लोगों ने नालियों को मिट्टी डालकर बंद कर दिया है।
ईश्वरसिंह गुर्जर, सरपंच प्रतिनिधि, ग्राम सांपखेड़ा।