शाजापुर। असमाजिक तत्व ने माता की प्रतिमा को खंडित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देररात अज्ञात असमाजिक तत्वों ने धानमंडी चौराहा स्थित सती माता के मंदिर में विराजित माता की प्रतिमा को खंडित कर दिया। मंगलवार सुबह जब पुजारी पूजन के लिए पहुंचे तो उन्होने इस बात की जानकारी हिंदूवादी संगठन के नेताओं और पुलिस को दी। सूचना मिलने पर हिंदू जागरण मंच के दिलीप भंवर सहित अन्य कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। वहीं एसडीओपी दीपा डोडवे, थाना प्रभारी उदयसिंह अलावा ने भी घटना स्थल का मुआयना किया। इस दौरान हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपकर मूर्ति को खंडित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। साथ ही प्रशासन से मांग की कि चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा घटित न हो।
