शाजापुर। घर के बाहर बैठी महिला और उसके परिवार के साथ 5 लोगों ने एकमत होकर मारपीट की। घटना में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम आक्या चौहानी निवासी शारदाबाई पति विक्रमसिंह गुर्जर ने अपनी मां रामविलास बाई, भाई राहुल और कमल के साथ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि वह शाजापुर में पढ़ाई कर रही है। दीपावली का त्योहार होने से वह शुक्रवार सुबह घर के बाहर बैठी थी तभी बालू पटेल आया और बोला तू ज्यादा नेतागिरी करती है, आज तेरी नेतागिरी उतारता हूं। इस बात का विरोध किया तो जीवन पिता रतनसिंह, रूपसिंह पिता लाड़सिंह, ईश्वर पिता गंगाराम और निर्भय पिता चन्दरसिंह पीछे के रास्ते से आए गए और उन्होने गाली-गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। घायलों को उपचार के लिए शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर 5 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
