शाजापुर। दिन दहाड़े बदमाशों ने कपड़ा दुकान में घूसकर व्यापारी के साथ मारपीट कर लूट करने का प्रयास किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मीनगर क्षेत्र में राकेश सोलंकी की कपड़ा दुकान है, जिसमें शनिवार को करीब 5 बजे तीन से चार बदमाश लूट की नीयत से जा घुसे और विरोध करने पर राकेश के साथ मारपीट कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। समाचार लिखे जाने तक प्रकरण दर्ज नही हुआ था।
