शाजापुर। मक्सी-शाजापुर बायपास पर बदमाशों द्वारा बेखौफ होकर ट्रक कटिंग की वारदात को लगातार अंजाम दिया जा रहा है। बदमाशों द्वारा दिन दहाड़े किए जा रहे इस अपराध को लेकर लोगों में भय का माहौल निर्मित होने लगा है। वहीं मक्सी बायपास पर रविवार दोपहर को दोबारा से ट्रक कटिंग की घटना का वीडियो सोशल मीडया पर वायरल हो गया। वीडियो में प्रत्यक्षदर्शी द्वारा ट्रक कटिंग की पूरी वारदात को दिखाया गया है। हालांकि मक्सी पुलिस इस तरह की घटना के बारे में कोई जानकारी नही होने की बात कह रही है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों भी मक्सी बायपास पर दिन दहाड़े ट्रक से नकाले जाने का मामला सामने आया था। हालांकि शाजापुर के युवाओं के हस्तक्षेप के कारण बदमाश अपने मनसूबों में कामयाब नही हो सके थे, लेकिन रविवार को एक वीडियो फिर वाट्सअप ग्रुप पर वायरल हुआ जिसे मक्सी बायपास का बताया जा रहा है। 51 सैकेंड के वीडियों में प्रत्यक्षदर्शी कह रहा है कि मक्सी बायपास पर ट्रक कटिंग की घटना को वह अपने कैमरे में कैद कर रहा है।
