श्रीमती कमला देवी मानसिंगका क्रिकेट एकेडमी द्वारा मक्सी की मुस्कान का संभागीय क्रिकेट टीम में चयन:
मक्सी: नगर स्थित मुरलीधर कृपा विद्या मंदिर प्रांगण में संचालित श्रीमति कमला देवी मानसिंगका क्रिकेट अकैडमी की खिलाड़ी मुस्कान धोलपुरे ने गत दिनों जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतिस्पर्धा शाजापुर में भाग लिया जिसके माध्यम से उनका चयन संभाग स्तरीय महिला क्रिकेट टीम के लिए हुआ है । संभागीय स्तर की महिला क्रिकेट प्रतिस्पर्धा गत दिनों उज्जैन में आयोजित की गई थी जिसमे मुस्कान ने प्रतिभागी बन कर राज्य स्तर की महिला क्रिकेट टीम में अपनी जगह बना ली है।
राज्यस्तरीय महिला क्रिकेट प्रतिस्पर्धा 23 से 25 दिसंबर तक ग्वालियर मध्य प्रदेश में आयोजित की जावेगी। राज्यस्तरीय प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए मक्सी की मुस्कान भी ग्वालियर पहुंच चुकी है।
संस्था के क्रीड़ा शिक्षक एवं संस्था सचिव श्री राजू राव ने बताया कि मुस्कान ने अपनी लगन और मेहनत के बल पर यह स्थान पाया है । वह ग्वालियर में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतिस्पर्धा में यदि अच्छा परफॉर्मेंस करते है तो उनका चयन मध्य प्रदेश महिला क्रिकेट के लिए हो जायेगा। इस उपलब्धि के लिए संस्था के चेयरमैन श्री एम. पी.मानसिंगका, अध्यक्ष श्रीमती सरिता मानसिंगका, उपाध्यक्ष श्री दिनेश यादव , कोषाध्यक्ष श्री दिलीप भावसार, सहसचिव श्रीमती नेहा विजयवर्गीय, सहायक कोच रोहित कुमावत , एवं संस्था के सदस्य विष्णु चौहान एवं पंकज जाधव ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।
-Shakir khan