कार्रवाई नही होने पर कलेक्टर निवास के बाहर धरने पर बैठीं पीडि़ता की बहनें
शाजापुर। समीपस्थ ग्राम दिल्लोद में महिला वकील के साथ आरोपी ने छेड़छाड़ की और जब पीडि़ता ने इस बात का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। घटना के बाद पुलिस द्वारा आरोपी पर प्रकरण दर्ज नही किए जाने से नाराज पीडि़ता की बहनें देररात कलेक्टर निवास के बाहर धरने पर जा बैठीं, जिन्हे एसडीएम और पुलिस द्वारा बलपूवर्क थाने ले जाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम दिल्लोद में ज्योति ठाकुर रहती है, जो कि वकील है। पीडि़ता की बहन मीना का आरोप था कि ग्राम दिल्लोद में उसकी बहन ज्योति के साथ गुरुवार रात गांव के ही एक व्यक्ति ने छेड़छाड़ की और विरोध करने पर मारपीट भी की। मारपीट के बाद लालघाटी पुलिस डायल हंड्रेड में जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए लेकर आई, लेकिन पुलिस अस्पताल में पीडि़ता को छोडक़र चली गई और पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई। मीना ने बताया कि पुलिस के इस गैर जिम्मेदाराना रवैये से नाराज होकर वह अपनी छोटी बहन के साथ कलेक्टर निवास के बाहर धरने पर जा बैठीं। करीब एक घंटे तक दो बहनों के द्वारा धरना आंदोलन किए जाने के बाद एसडीएम शैली कनास पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और दोनों बहनों को बलपूवर्क लालघाटी थाने ले जाया गया। करीब दो घंटे तक दोनों बहनों को लालघाटी थाने पर ले जाकर एसडीएम शैली कनास और एसडीओपी दीपा डोडवे ने समझाया और जांच कर प्रकरण दर्ज करने की बात कहकर मामला शांत कराया।
आरोपी पर किया प्रकरण दर्ज
ग्राम दिल्लोद में महिला वकील के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में लालघाटी पुलिस द्वारा आरोपी महेंद्र पिता रामसिंह सेंधव 32 वर्ष के खिलाफ धारा 151 के तहत प्रकरण दर्र्ज किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी पर शांति भंग करने का आरोप है जिसके चलते उक्त कार्रवाई ज्योति ठाकुर की शिकायत पर की गई है।
