शाजापुर, 14 जनवरी. मप्र महिला कांग्रेस के आव्हान पर संपूर्ण मध्यप्रदेश में मकर संक्रांति से लड़की हूं, लड़ सकती हूूं अभियान की शुरुआत की गई. शाजापुर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती स्मिता सोलंकी ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉकों में 31 जनवरी तक लड़की हूं लड़ सकती हूं अभियान चलाया जाएगा. अभियान के तहत शुक्रवार को दुपाड़ा रोड स्थित स्टेडियम में युवतियों और महिलाओं को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए हल्दी-कुमकुम लगाकर मास्क और रूमाल का वितरण किया गया. वहीं तिल गुड़ प्रसाद वितरण करने के बाद पतंग उड़ाकर मकर संक्रांति पर्व मनाया गया. श्रीमती सोलंकी ने बताया कि अभियान के तहत आगामी दिनों में युवतियों और महिलाओं को कानूनी जानकारियों के साथ अपने अधिकारों से भी अवगत कराकर, जूडो-कराटे प्रशिक्षण के लिए प्रेरित किया जाएगा. वहीं प्रदेश से कोरोना बीमारी को समाप्त करने के लिए भगवान से भजन-कीर्तन व हनुमान चालीसा के माध्यम से प्रार्थना की जाएगी.
